सत्र 2023-25 में प्रवेश / नामांकन :- 31 जुलाई 2023 तक.
सत्र 2023-25 का Class :- दिनांक 16 अगस्त 2023 सुबह 09:00 बजे से प्रारंभ किया जायगा.
नामांकन के लिए योग्यता :-
ट्रेड ( Under CTS ) | प्रशिक्षण की अवधि | शैक्षणिक योग्यता |
Electrician | 2 Years | विज्ञान के साथ 10 वीं उत्तीर्ण या इसके समकक्ष। |
Fitter | 2 Years | विज्ञान के साथ 10 वीं उत्तीर्ण या इसके समकक्ष । |
ट्रेनिंग स्तर :- केवल नियमित ट्रेनिंग प्राप्त करने के इक्षुक छात्र / छात्राओं के लिए ही नामांकन
अनिवार्य वर्ग उपस्थिति :- न्यूनतम 80 प्रतिशत
उम्र :- नामांकन लेने के वर्ष में 1 अगस्त को आयु 14 से कम एवं 25 से अधिक नहीं हो I
चयन प्रक्रिया :-
काउंसिलिंग :- काउंसिलिंग के उपरांत ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ की जायगी I
लिखित परीक्षा :- प्रत्येक Working Day को नामांकन के लिए संस्थान में लिखित परीक्षा आयोजित किया जाता है।
प्रश्न पत्र :- 9th एवं 10th स्तर के विज्ञान, गणित, सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी और हिंदी से सवाल पूछे जाएँगे।
परीक्षा की अवधि :- लिखित परीक्षा 1 घंटे की होगी ।
नामांकन के समय संस्थान के कार्यालय में जमा होने वाले प्रमाण पत्र [ Certificate ] की सूचि :-
[1] 10 वीं की मार्कशीट
[2] विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र [ SLC ]
[3] आधार् कार्ड
[4] जाति प्रमाण पत्र
उपरोक्त सभी प्रमाण पत्रों की छायाप्रति [ Photo Copy ].
[5] 2 पासपोर्ट साईंज रंगीन फोटोग्राफ
[6] ईमेल आई0 डी0
[7] विद्यार्थी एवं अभिभावक का स्थाई मोबाइल न०
सत्र 2023-25 में नामांकित छात्रों को संस्थान से निशुल्क प्रदान की जाने वाली पाठ्य सामाग्री 15 जुलाई 2023 को सुबह 10:00 बजे प्रदान किया जायगा |
सामाग्री – यूनिफार्म, सफ़ेद सर्ट एवं काला पैंट का कपडा – दो सेट
कोर्स की सम्पूर्ण किताबें,
स्कूल बैग – एक,
ट्रेनीज डायरी – दो,
आई० कार्ड – एक ।
नामांकन प्रक्रिया :-
संस्थान के कार्यालय से 200 रुपए भुगतान कर नामांकन फॉर्म एवं प्रॉस्पेक्टस प्राप्त करें ।
साफ एवं सुन्दर अक्षरों से नामांकन फॉर्म भर कर शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ कार्यालय में जमा करें एवं
शुल्क 10000 रुपए संस्थान के कार्यालय में जमा कर कंप्यूटराइज रसीद अवश्य प्राप्त कर लें।
डाउनलोड करें :– नामांकन 2023 का हैण्डविल
About Us
- About Institute
- Introduction of the Institute
- Director Message
- Administrative Staff
- Infrastructure & Workshop
- Trade Specific Infrastructure
- Court Cases and Status
- Electric Power Supply
- Fund Status
- Rating of Institute by QCI
- Other Certifications
- Faculty (Technical Staff)
- Attendance of Instructors
- Admin Login